लालू यादव पर एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा, हो सकती है जांच
रांची: वैश्विक महामारी बन चुका कोरोना से भारत में अब तक 28,380 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 886 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6523 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। इस संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन जारी है। झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 होने वाली है।
लेकिन, रांची से सबसे बड़ी ख़बर यह आ रही है कि चारा घोटाले के मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। संभव है कि अगले एक दो दिनों में उनकी कोरोना संक्रमण की जांच कराई जा सकती है।
दरअसल लालू यादव पर कोरोना संक्रमण का खतरा इसलिए है क्योंकि रांची के रिम्स में लालू की देखरेख कर रहे चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद के वार्ड में एक मरीज सोमवार को कोरोना संक्रमित पाया गया।
कोरोना को धार्मिक नजरिए से देख रही सरकार, रमजान को लेकर लॉकडाउन में दी छूट
डॉ उमेश प्रसाद के वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद डॉक्टर में भी संक्रमण का खतरा है। तथा यही डॉक्टर रोज लालू की जांच करते हैं। डॉक्टर ने खुद को क्वॉरेंटाइन करने का अनुरोध रिम्स प्रबंधन से किया है। अगर ऐसा होता है तो मामला गंभीर हो सकता है।
फिलहाल रिम्स प्रबंधन अभी तक इस मसले पर कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन, डॉक्टर खुद को आइसोलेट करए हैं तो लालू की जांच कराई जा सकती है।