बाल-बाल बचे Lalu यादव, नाश्ता करते समय वॉल Fan में अचानक लगी आग
पटना/डालटनगंज : एक मुकदमे में पेशी पर झारखंड के पलामू पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव उस समय बाल—बाल बच गए जब वहां सर्किट हाउस में उनके कमरे में लगे दीवार पंखे में अचानक आग लग गई। जिस वक्त आग लगी उस समय लालू वहीं डाइनिंग टेबल पर बैठ कर नाश्ता कर रहे थे। पटना से पलामू आने के बाद वे यहां कि जिला सर्किट हाउस में ठहरे हैं। लालू के कमरे में आग की सूचना के बाद वहां हड़कंप मच गया। बताया गया कि आग पर काबू पा लिया गया और राजद सुप्रीमो को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
पलामू सर्किट हाउस की घटना, कल लालू की पेशी
जानकारी के अनुसार कल 8 जून को पलामू सिविल कोर्ट में लालू यादव की पेशी है। उनपर गढ़वा में विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला चल रहा है। आरोप है कि अपनी सभा के लिए तय हेलीपैड की जगह उन्होंने दूर एक खेत में अपना हेलीकॉप्टर उतरवा दिया था। इसी केस में पेशी के सिलसिले में वे तीन दिन के झारखंड दौरे पर पलामू पहुंचे हैं।
तीन दिन के झारखंड दौरे पर हैं राजद सुप्रीमो
लालू के कमरे में आग की खबर के बाद बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने फोन पर उनका कुशल—क्षेम लिया। कहा जाता है कि जैसे ही आग लगने का पता चला वैसे ही वहां मौजूद सेवादारों ने सर्किट हाउस की बिजली काट दी। इसके बाद उन्होंने आग बुझाई। इस संबंध में जिला प्रशासन की भी एक बड़ी लापरवाही सामने आई। सर्किट हाउस में आग से बचाव का कोई उपकरण या कोई व्यवस्था नहीं की गई है।