बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रवाना हो सकते हैं लालू यादव, PM समेत इन लोगों ने किया फोन

0

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत काफी खराब बताई जा रही है। उनके स्वास्थ्य में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। वर्तमान में राजद सुप्रीमो लालू का इलाज पटना के पारस अस्पताल में चल रहा है। मंगलवार को उन्हें हास्पिटल के आइसीयू में भर्ती किया गया है। वहीं, उम्मीद यह जताई जा रही है कि लालू को बुधवार के दिन बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा।

जानकारी हो कि, सोमवार की रात दर्द और बेचैनी की शिकायत पर राजद सुप्रीमो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, अब लालू के स्वास्थ्य को लेकर देश के बड़े नेताओं ने चिंता जाहिर की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही बिहार सीएम नीतीश कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने फोन कर नेता प्रतिपक्ष व लालू के छोटे बेटे तेजस्वी से बात की। वहीं, तेजस्वी ने भी मंगलवार देर रात पिता के लिए इमोशनल वीडियो पोस्ट करते हुए दुआ करने की अपील की।

swatva

तेजस्वी ने की अपील

तेजस्वी ने कहा कि पटना के पारस अस्पताल में लालू प्रसाद भर्ती हैं। यहां गरीबों के मसीहा लालू का इलाज चल रहा है। तेजस्वी ने समर्थकों से अपील की कि राजद सुप्रीमो के शुभचिंतक लालू के लिए दुआ करें कि वह जल्दी स्वस्थ हों। तेजस्वी ने समर्थकों से अपील की कि अस्पताल न आएं। इससे अन्य मरीजों को परेशानी होने के साथ इन्फेक्शन होने का डर है।

वहीं, राजद प्रमुख के गंभीर रूप से बीमार होने की सूचना मिलते ही मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेजस्वी यादव को फोन लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान प्रधानमंत्री ने लालू के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। उन्होंने लालू परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here