रिम्स में रहेंगे लालू, फिलहाल भेजे गए होटवार जेल

0

रांची : जमानत पर जेल से बाहर निकले सजायाफ्ता कैदी लालू प्रसाद यादव को डोरंडा कोषागार मामले में दोषी करार दिया गया है। CBI की स्पेशल कोर्ट ने लालू यादव को डोरंडा केस में दोषी करार दिया है। सीबीआई कोर्ट में लालू के वकील ने कोर्ट में अर्जी दी थी कि लालू को जेल न भेजकर रिम्स में रखा जाए। अर्जी पर सुनावाई करते हुए कोर्ट ने लालू को होटवार जेल भेजने का निर्णय सुनाया है। फिलहाल लालू प्रसाद यादव् को जेल कागजी कार्रवाई के लिए भेजा गया है। जेल में कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लालू रिम्स में रहेंगे।

डोरंडा कोषागार केस में जज एस के शशि की कोर्ट ने 99 आरोपियों में से 24 को बरी किया है। 139.35 करोड़ के अवैध निकासी मामले में 75 आरोपियों को दोषी ठहराया गया है। लालू के सजा का फैसला 21 फरवरी को सुनाया जाएगा। इस दिन लालू प्रसाद यादव को कोर्ट में रहना जरुरी है। लालू यादव के अलावा आरके राणा, जगदीश शर्मा, ध्रुव भागत को भी सीबीआइ कोर्ट ने दोषी करार दिया है।

swatva

नंद किशोर प्रसाद और अशोक कुमार यादव, जगदीश शर्मा और ध्रुव भगत को तीन-तीन साल की सजा सुनाई गई है। दोषी करार दिए जाने के बाद एक बार फिर से लालू यादव को जेल जाने को लेकर उनके समर्थक निराश हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here