दिल्ली AIIMS से डिस्‍चार्ज हुए लालू, पत्नी और नतीनी के साथ आए नजर

0

पटना : बिहार के साथ ही देश की राजनीति के लिए अच्‍छी खबर है। राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू् प्रसाद यादव की छुट्टी दिल्ली एम्स से हो गई है। अब वे अपनी बेटी मीसा भारती के घर पहुंच गए हैं। इस बात की जानकारी लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने कई तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और मीसा भारती की बेटी नज़र आ रही हैं।

दरअसल, लालू प्रसाद यादव पिछले दिनों पटना के आवास में सीढ़ियों से गिर गए थे। इस दौरान उनके कमर और कंधे में चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें आनन- फानन में पटना पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बावजूद उनकी तबीयत में उतार-चढ़ाव जारी थी, जिसके बाद लालू को दिल्ली ले जाया गया है। लेकिन अब उनकी तबीयत में काफी सुधार है, जिसके बाद उन्हें आज एम्स से छुट्टी मिल गई।

swatva

लालू को कमर और कंधे में चोट के तत्काल रूप से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें दिल्ली लाया गया था। जब लालू को दिल्ली लाया गया था तब शरीर में किसी तरह की कोई भी मूवमेंट नहीं पाई गई थी। उनका शरीर लॉक हो गया था

वहीं, ताजा जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद यादव की हालत में सुधार आया है और उनको दिल्ली एम्स से छुट्टी दे दी गई है। बता दें कि, लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद समर्थकों के साथ ही दिग्‍गज सियासी नेताओं ने उनके जल्‍द स्‍वास्‍थ होने की कामना की थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद से लालू से मिलने पटना के निजी अस्पताल में गए थे। लेकिन अब उनकी तबीयत में उल्‍लेखनीय सुधार दर्ज की गई है और उन्‍हें अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here