Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

नीतीश-तेजस्वी की सरकार बनने के बाद पहली बार पटना आ रहे लालू, मंत्रियों से होगी मुलाकात

पटना : बिहार में महागठबंधन कि सरकार चल रही है। इस सरकार के सभी मंत्रियों के बीच उनके विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया है। वही, अब यह सारे कार्यों के पूरा होने के उपरांत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज पटना पहुंच रहे हैं। उनके साथ ही उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी आएंगी। बता दें कि, बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लालू यादव पहली बार पटना आ रहे हैं। राजद- जदयू के साथ आने के बाद यह नीतीश और लालू यादव में पहली मुलाकात होगी।

इधर, लालू यादव के पटना आने की खबर सुनते ही राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। कई कार्यकर्ता दोपहर से ही राबड़ी आवास पहुंचने लगे हैं। दरअसल, लालू प्रसाद अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ शाम की फ्लाइट से दिल्ली से पटना आ रहे हैं। इस बात कि जानकारी लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने खुद दी है। लालू यादव आज शाम 6 बजे पटना पहुंचेंगे।

सत्ता परिवर्तन में लालू यादव की अहम भूमिका

बता दें कि, मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया। ऐसे में इसके अगले ही दिन बिहार के दो बड़े नेताओं के बीच होने वाली मुलाकात को दिलचस्प माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि बिहार के सत्ता परिवर्तन में लालू यादव की अहम भूमिका है। दिल्ली में रहते हुए लालू यादव ने इसकी जमीन तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी। उनके प्रयास से नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ आने के लिए राजी हुए।

गौरतलब हो कि, राजद नेता लालू यादव फिलहाल दिल्ली में हैं। वे अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। दरअसल राबड़ी आवास में सीढ़ी पर गिर जाने के कारण लालू यादव की हड्डी टूट गयी थी, जिसके बाद कई दिनों तक पटना में इलाज के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था। दिल्ली जाने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने भी अस्पताल जाकर लालू यादव ने मुलाकात की थी और उनका हाल जाना था। एम्स में इलाज से वे जब ठीक हो गए तो छुट्टी दे दी गई। उसके बाद से वे दिल्ली में ही है।