Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

लालू ने चिराग को बताया लोजपा का नेता, एनडीए में पीएम को लेकर कोई वैकेंसी नहीं

दिल्ली : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पूर्व जदयू नेता शरद यादव से मुलाकात करने के बाद नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है।

लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि नीतीश कुमार को भले ही जदयू पीएम मैटेरियल बता रही हो, लेकिन भाजपा ने इसको लेकर अपनी नियत साफ कर चुकी है। लालू ने कहा कि भाजपा के तरफ से जदयू का कहा जा चुका है कि एनडीए में पीएम पद को लेकर कोई वैकेंसी नहीं है।

इसके अलावा जब उनसे यह सवाल किया गया है कि क्या राजद फिर से जदयू के साथ जाएगी तो इस पर उन्होंने कहा कि वह नहीं समझते हैं कि नीतीश कुमार उनके साथ आएंगे।

जगह बनाना पड़ता है

वहीं उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश के लिए लालू के दिल में जगह है। तो, इसपर जवाब देते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जगह क्या होता है। जगह तो लोग बनाता है। हम नीतीश साथ में रहे हैं। अब हम नहीं समझते हैं कि नीतीश के साथ जाने की कोई भी संभावना है। लालू ने कहा कि बेईमानी कर के नीतीश सत्ता में हैं। महागठबंधन के उम्मीदवारों को बेईमानी कर के कम वोटों से हराया गया।

वहीं जातीय जनगणना को लेकर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर राजद का संघर्ष लागतार जारी रहेगा। मालूम हो कि लालू यादव कल मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे थे और आज शरद यादव से मुलाकात किए हैं।

इसके अलावा उन्होंने चिराग पासवान को लेकर कहा कि लोजपा के अंदर जो कुछ भी हुआ हो वह अलग मसाला है, लेकिन हकीकत यह है कि चिराग पासवान अब एक बड़े नेता बन चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिहार के अंदर लोजपा नेता के तौर पर लोग चिराग पासवान को ही जान पहचान रहे हैं। इसलिए चिराग ही नेता हैं और आगे चिराग के साथ ही गोलबंदी होगी।