हिरासत में लिए गए लालू, सीधे जेल जायेंगे या रिम्स में रहेंगे?
रांची/पटना : चारा घोटाले के सबसे बड़े डोरंडा मामले में लालू यादव के दोषी करार दिये जाने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। जैसे ही यह खबर राजद समर्थकों को लगी, उनके बीच मायूसी छा गई। इसके बाद लालू के वकील ने कोर्ट में अर्जी दी है कि लालू को जेल न भेजकर रिम्स में रखा जाए।
वकील ने मेडिकल अर्जी दाखिल की
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई कोर्ट लालू के वकील की इस अर्जी पर आज दोपहर दो बजे के बाद सुनावाई करेगी और इसके बाद निर्णय आएगा कि वे सीधे जेल भेजे जायेंगे या रिम्स में भर्ती किये जायेंगे। इधर रांची स्थित सीबीआई कोर्ट का परिसर सुबह से ही राजद समर्थकों से पटा हुआ है। लोग अभी भी वहां जमे हुए हैं और कोर्ट द्वारा उनके जेल भेजे जाने के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
माना जा रहा है कि लालू को 3 साल से अधिक की सजा सुनाई जा सकती है। ऐसा इसलिए कि उन्हें कोर्ट ने उन लोगों की श्रेणी में रखा है जिन्हें अलग से सजा सुनाई जाएगी। पटना से लेकर रांची तक नेताओं और कार्यकर्ताओं में बेचैनी है कि कहीं लालू यादव लंबे काल के लिए न जेल चले जाएं।