लालू से मिले तेजस्वी और रघुवंश, आरएसएस की जांच नीतीश का ढोंग
रांची/पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव से आज शनिवार को रिम्स में उनके छोटे पुत्र तेजस्वी यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह और शिवानंद तिवारी ने मुलाकात की। लालू के करीबी भोला यादव भी रिम्स पहुंचे, लेकिन सिर्फ तीन लोगों को ही मिलने का परमिशन होने के कारण उन्हें जेल प्रशासन की ओर से रोक दिया गया।
लालू से मुलाकात के बाद राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार मेंं किसी नए समीकरण को खारिज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार आरएसएस की जांच करवाने का सिर्फ दिखावा कर रहे हैं। बिहार में मॉब लिंचिंग, बाढ़ की विभिषिका से लोग त्रस्त हैं। इस सबके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे—सीधे जिम्मेदार हैं। रघुवंश सिंह ने कहा कि लालू ने बिहार की जनता की समस्या, चरमरा रही विधि व्यवस्था पर लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने की नसीहत दी है। इसके लिए संगठन को दुरुस्त किया जाएगा और आगामी विस चुनाव में नीतीश सरकार को धूल चटाया जाएगा।
बिहार में नीतीश सरकार द्वारा आरएसस की जासूसी करवाने के आरोप पर रघुवंश बाबू ने कहा कि नीतीश कुमार जांच का दिखावा कर रहे हैं। खुफिया विभाग बिना उनके आदेश के सक्रिय नहीं हुआ है। बिहार में किसी नए समीकरण को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि गैर भाजपा दलों को एकजुट करना ही राजद का एकमात्र लक्ष्य है।
रघुवंश बाबू ने बताया कि लालू यादव की तबीयत पहले के मुकाबले काफी बेहतर है। शूगर और बीपी सब नॉर्मल है। अब आनेवाले दिनों में राजद और मजबूती से जनता और लालू जी की कानूनी तथा राजनीतिक लड़ाई लड़ेगा। वे शीघ्र ही जेल से बाहर निकलेंगे तथा जनता के बीच जायेंगे। श्री सिंह ने कहा कि लालू जी ने हम सभी को हिदायत दी है कि पार्टी को संगठित रखें। भाजपा और नीतीश के खिलाफ पूरी मजबूती से हम जनता के बीच जायेंगे।