Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश पटना राजपाट

लालू से मिलने के बाद जदयू MLC ने कहा, बिहार में युवा नेतृत्व की जरूरत

रांची/पटना : जदयू को बड़ा झटका देते हुए आज शनिवार को पार्टी के एमएलसी मोहम्मद जावेद इकबाल अंसारी ने रांची रिम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की। मुलाकात के बाद बाहर निकलने पर उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि वे राजनीति में लालू यादव द्वारा ही लाए गए हैं। पहले राजद में थे और अब जदयू में। लेकिन अभी बिहार में युवा नेतृत्व की जरूरत है। लालू जी बीमार हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता हुई तो उनसे मिलने चला आया।

साफ है कि जदयू एमएलसी ने पार्टी छोड़ने के बारे में तो स्पष्ट कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने यह संकेत जरूर दे दिया कि बिहार में तेजस्वी यादव जैसे युवा नेतृत्व की सख्त जरूरत है। एमएलसी जावेद इकबाल का यह बयान जदयू और उसके मुखिया नीतीश कुमार के लिए बड़ा संकेत है।

नीतीश राज में समधी संग दारू पी रहे थे लालू यादव, फिर…

लालू प्रसाद के स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि मैं पहले राजद में ही था। लालू जी के लिए किसी भी पार्टी में रहूं, चिंता बनी रहती है। जब मीडिया ने उनसे जदयू छोड़कर राजद ज्‍वाइन करने का सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कोई फैसला करेंगे तो जरूर बताएंगे।

Comments are closed.