लालू से मिलने जाएंगे राजद के वरिष्ठ नेता, संगठन पर तेजस्वी से असहमति
पटना : रांची रिम्स में भर्ती आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलने उनकी पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता शीघ्र ही वहां जाएंगे। अप्वाइन्टमेंट पहले ही फिक्सड हो गया था। पर, डाॅक्टर की मनाही के बाद अप्वाइन्टमेंट कैंसल करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, सामूहिक रूप से बने मिलने के कार्यक्रम में शिवानन्द तिवारी, रधुवंश प्रसाद सिंह, जदानन्द सिंह सहित कई नेता लाइन में हैं। जाने का मकसद आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सांगठनिक बातचीत व चुनाव की तैयारी करनी है।
सूत्रों ने बताया कि लालू प्रसाद यादव ने अपने पूर्व उपमुख्यमंत्री पुत्र तेजस्वी को सांगठनिक ढांचा के लिए अधिकृत कर दिया है। पर, पार्टी के सीनियर नेता इससे सहमत नहीं हैं। असहमति की वजह से ही वरिष्ठ नेता रांची जाना चाहते हैं। लेकिन, इन तमाम विरोधों के बीच राबड़ी देवी और लालू यादव पार्टी का फैसला किसी दूसरे नेता के हाथों देने को तैयार नहीं हैं। राबड़ी देवी से भी नेताओं ने इस संबंध में बातचीत की है। लेकिन इन नेताओं ने लालूजी से मिलने का संकेत देते हुए खुद पल्ला झाड़ लिया।