आज सिंगापुर से वापस आ रहे लालू, बेटी ने की ये मार्मिक अपील
नयी दिल्ली : राजद सुप्रीमो लालू यादव आज सिंगापुर से सफल किडनी ट्रांसप्लांट के बाद भारत वापस आ रहे हैं। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक ट्वीट कर यह जानकारी साझा की और लोगों से अपील की कि अब आप लोग मेरे पिता का ख्याल रखिएगा। लालू यादव करीब ढाई माह पूर्व अपने किडनी का ट्रांसप्लांट कराने सिंगापुर गए थे।
रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा—”आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है। 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं। मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं। पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूं। अब आप लोग पापा का ख्याल रखिएगा”।
मालूम हो कि 5 दिसंबर 2022 को सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी डोनेट किया है। लालू यादव का विमान सिंगापुर से चल चुका है और यह आज शाम तक दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर जाएगा। माना जा रहा है कि देश वापसी के बाद लालू यादव एकबार फिर राजनीति में सक्रिय हो सकते हैं।