Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

लालू ने कर दिया स्पष्ट, फरवरी में ही RJD को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को सब कुछ स्पष्ट कर दिया। राजद के वर्तमान सुप्रीम और लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव फरवरी माह में कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कल नशे कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है जिसमें पार्टी के एजेंडे को लेकर चर्चा की जाएगी।

लालू प्रसाद ने बिहार की मौजूदा राजनीति के साथ पांच राज्यों में होनेवाले चुनाव को लेकर भी सीधे तौर पर कहा कि कल पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। जिसको लेकर तैयारी की जा रही है। पार्टी के संविधान के अनुसार सारे काम किए जाएंगे।

वहीं, लगभग दो माह बाद फिर से पटना आए लालू प्रसाद से जब यह सवाल किया गया कि कुछ लोग आपको अपना राजनीतिक गुरू मान रहे हैं, इस पर आपके क्या विचार हैं? इसके जवाब में लालू ने कहा कि यहां सभी मेरे चेले हैं, लेकिन अब सब खुद को गुरू मानने लगे हैं।

वहीं, बिहार में कांग्रेस के साथ खराब रिश्ते को लेकर जब लालू से पूछा गया कि क्या वह दूसरे राज्यों में कांग्रेस के साथ हैं, तो राजद सुप्रीमो ने कहा कि वह हमेशा उनके साथ खड़े हैं।

इसके अलावा यूपी चुनाव को लेकर लालू ने कहा कि इस बार यूपी में अखिलेश की सरकार बन रही है , योगी वहां से विदा ले रहे हैं।यूपी चुनाव में अखिलेश यादव की सरकार को जनता का समर्थन मिल रहा है। इस बार वह सरकार बनाने में कामयाब होंगे।