Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

लालू को नहीं मिली जमानत, हाईकोर्ट ने धीरे से दिया जोर का झटका

पटना/रांची : राजद सुप्रीमो लालू यादव को रांची हाईकोर्ट ने आज जोर का झटका धीरे से दिया। हाईकोर्ट ने आज लालू की रिहाई संबंधी तमाम अटकलों को विराम देते हुए उनकी जमानत की याचिका खारिज कर दी। मालूम हो कि लालू यादव को सीबीआई की विशेष अदालत से देवघर, दुमका और चाईबासा मामले में सजा हुई है। इन्हीं मामले में लालू ने हस्तक्षेप जमानत याचिका दायर की थी। कोर्ट ने चार जनवरी को इस जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली थी और मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज इसी पर अदालत ने निर्णय सुनाया है। लालू की तरफ से कपिल सिब्बल ने उनका पक्ष रखा था। सिब्बल ने उम्र और मेडिकल ग्राउंड पर लालू को जमानत देने की दरख्वास्त कोर्ट से की थी।

लालू ने याचिका में कहा था कि वह कई बीमारियों से ग्रसित हैं जिनका इलाज बाहर रहकर कराना चाहते हैं। पिछले एक साल से वे जेल में हैं। उन्होंने जमानत की सभी शर्तों को मानने की भी बात कही थी। पिछले कई दिनों से लालू यादव बीमार चल रहे हैं। अभी लालू यादव बीमारी की वजह से रिम्‍स, रांची में भर्ती हैं।