नयी दिल्ली/पटना : राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद द्वारा हेल्थ ग्राउंड पर जमानत के लिए सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने आज सीबीआई से दो हफ्ते के भीतर इसपर जवाब मांगा है। लालू यादव ने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत देने की अर्जी दायर की है। इससे पहले झारखण्ड उच्च न्यायालय ने इसी आधार पर लालू द्वारा मांगी गयी जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया था। लालू यादव ने झारखण्ड उच्च न्यायालय के इसी आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
गौरतलब है की चारा घोटाले में दोषी लालू यादव दिसंबर 2017 से रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं। तबीयत खराब होने पर उन्हें जेल से रांची रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुप्रीम कोर्ट से लालू यादव ने उम्र और बिगड़ती तबीयत को आधार बनाते हुए जमानत की गुहार लगाई है। लालू ने कोर्ट में एसएलपी दायर करके कहा है कि वे 71 साल के बुजुर्ग तथा एक पार्टी के अध्यक्ष हैं। लोकतंत्र के महापर्व को ध्यान में रखते हुए उनकी भूमिका है। ऐसे में जमानत दे दिया जाए। हालांकि सजायाफ्ता होने के चलते लालू खुद तो चुनाव भी नहीं लड़ सकते।