रांची/पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव को आज भी जमानत नहीं मिली। झारखंड हाईकोर्ट में आज उनकी जमानत की अर्जी पर फिर सुनवाई हुई। अदालत ने इसपर सुनवाई की अगली तिथि 12 जुलाई मुकर्रर की है। अभी उन्हें रांची स्थित रिम्स में ही रहना पड़ेगा। अभी वे चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं।
लालू प्रसाद पर चारा घोटाले के छह मामले चल रहे हैं। चार में उन्हें सजा मिल चुकी है। जिसे वे भुगत भी रहे हैं। आज सुनवाई के दौरान उनके वकील ने सीबीआई द्वारा दिए गये शपथ पत्र पर हस्ताक्षर के लिए समय की मांग की। उन्हें अल्प अवधि देते हुए 12 जुलाई की तिथि मुकर्रर हुई।
लालू प्रसाद ने इस मामले में सुप्रीमम कोर्ट से भी जमानत की अर्जी की थी, पर, उसने उसे अस्वीकार कर दिया था। सूत्रों ने बताया कि लालू प्रसाद को अगर कहीं जमानत मिल भी गयी तो भी उन्हें उसी नेचर के दो और केेस घेरे रखंेगे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity