पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव अपने दो राजपूत सिंहों में सुलह कराने की जी—तोड़ कोशिश कर रहे हैं। इसी के तहत लालू के निर्देश पर आज रघुवंश सिंह और प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह की पार्टी कार्यालय में लालू के केबिन में गुफ्तगू भी हुई। दोनों मिले, बात हुई, राजद जिलाध्यक्षों और पार्टी पदाधिकारियों की लिस्ट भी डिसकस हुई। लेकिन जब मीडिया से बात का समय आया तो नतीजा वही ढाक के तीन पात। दोनों मुंह फुलाकर अलग—अलग कमरों में जा बैठे और मीडिया से भी अलग—अलग बात की।
एसएसबी ने नवादा में दुर्दांत नक्सली सुरेंद्र मांझी को दबोचा
दरअसल, बिहार में विधानसभा चुनाव सिर पर आता जा रहा है। लालू खुद जेल में हैं और उनके दो वरीय शेर मैदान में एकदूसरे पर तलवार भांज रहे हैं। इसी तलवारबाजी को बंद करने के लिए लालू ने रघुवंश सिंह और जगदानंद को मिल बैठने का फरमान सुनाया। लालू की पहल पर ही राघुवंश सिंह अचानक राजद दफ्तर पहुंचे और जगदानंद सिंह से मुलाकात की। लेकिन दोनों के बीच दूरियां बरकरार रही।
आज की मीटिंग के बाद ऊपरी तौर पर दोनों नेताओं ने यह दिखाने की कोशिश की कि दोनों के बीच कोई विवाद नहीं है। लेकिन मुलाकात के बाद दोनों नेता एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर सके। जैसे ही मीटिंग खत्म हुई प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह तेजी से लालू यादव के चेम्बर से निकल लिए और रघुवंश प्रसाद अकेले ही मीडिया से बतियाते रहे। दूसरी ओर जगदानंद ने भी अपने केबिन में अलग से मीडिया से बात की। मीडिया द्वारा एक साथ बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के सवाल पर दोनों नेता जवाब देने से कतराते रहे।