लालू की कमाई, बेटे तेजस्वी ने चार्टड प्लेन में उड़ाई, पढ़ें कैसे?

0

पटना : राजद सुप्रमो ने ‘भैंस की पीठ पर बैठने’ वाले जुमले का इस्तेमाल कर जो राजनीतिक और सामाजिक आधार कमाया था, उसे उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने चार्टड प्लेन में जन्मदिन मना पानी की तरह बहा दिया। अपने आम—आवाम से जो करीबी लालू यादव ने अर्जित की थी उसे तेजस्वी के इस महंगे और इलीट शौक ने मिट्टी में मिला दिया। तेजस्वी के इस अंदाज वाली न सिर्फ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, बल्कि इसपर तीखे कमेंट भी आये। यही नहीं, तेजस्वी इस शौक पर सियासत भी शुरु हो गई।

लालू जेल में और नेता विपक्ष कर रहे ऐश : भाजपा

भाजपा ने बड़ा तंज कसते हुए कहा कि अफसोस है कि दलित-पिछड़े व गरीब-गुरबों की पार्टी होने का दवा करने वाले राजद की कमान एक ऐसे युवराज के हाथों में है जो जमीन पर रहने वाले आमलोगों की तरह नहीं, बल्कि आसमान में जन्मदिन मनाकर ‘खास’ होने की कोशिश कर रहा है। साफ है कि तेजस्वी के इर्द-गिर्द नेताओं- कार्यकर्ताओं का नहीं, बल्कि खास लोगों का जमावड़ा है।

swatva

ट्विटर ब्वाय की छवि से बाहर निकलने की सलाह

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने तेजस्वी की इस बर्थ डे पार्टी को लेकर तंज कसते हुए अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक के बाद एक कई ट्वीट भी किये। श्री आनंद ने लिखा कि बिहार की राजनीति को नैतिकता, नीति-सिद्धांत, विचारधारा व संगठन की बुनियाद पर उच्च आदर्शवादी मूल्यों के साथ स्थापित करना राजनीति की अगली पीढ़ी की सामूहिक जिम्मेदारी है। लेकिन चार्टर्ड फ्लाइट में उड़ते हुए तेजस्वी को जन्मदिन मनाते हुए देखकर अब यह एक मुश्किल टास्क की तरह प्रतीत होता है।

भाजपा ने तेजस्वी को सलाह दी कि वे ट्वीटर ब्वॉय की छवि से बाह निकल सफल नेता विपक्ष बनने की कोशिश करें। भाजपा ने यह भी कहा कि जब लालू प्रसाद जेल में हैं, तब विरासत में मिले ओहदे की बुनियाद पर ऐश फरमाना कहां तक जायज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here