Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

lalu yadav
Featured Trending पटना बिहार अपडेट

लालू की हालत अस्थिर, 63 फीसदी किडनी खराब

रांची : रांची रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू यादव की सेहत बिगड़ती जा रही है। आज शनिवार को जारी हुए उनके साप्ताहिक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार वे कई तरह की शारीरिक जटिलताओं की चपेट में हैं। इनमें सबसे गंभीर बात यह है कि उनकी किडनी, जो पहले 50 फीसदी काम कर रही थी, वह अब 37 प्रतिशत ही काम कर रही है।

खून में संक्रमण, गिर रहा ब्लड प्रेशर

रिम्स में लालू के चिकित्सक डा. डीके झा ने बताया कि राजद सुप्रीमो का स्वास्थ्य असामान्य है। उनका एक फोड़ा बड़े जख्म में बदल गया है और उसका ऑपरेशन किया गया है। डाक्टरों ने बताया कि लालू के खून में भी संक्रमण हो गया है। साथ ही बल्ड प्रेशर भी काफी गिर गया है।
लालू की हालत को अस्थिर बताते हुए डाक्टरों ने संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें एंटीबायोटिक देने की बात कही। बताया गया कि पिछले 7 दिन में लालू की सेहत में काफी गिरावट आई है। इन्फेक्शन की वजह से किडनी काफी कम काम कर रही है।