Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

लालू की बात दुहरा गए सुमो !

CAA, NRC और NPR यानी राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। इस सबके बीच आज शनिवार को डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने एक प्रेस कांन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार में हर हाल में सरकार NPR को लागू करेगी। पत्रकारों के साथ सवाल जवाब में सुशील मोदी से जब सवाल पूछा गया कि लालू यादव हमेशा से यह दुहराते आयें हैं कि जनगणना जाति आधारित होना चाहिए .

जवाब में सुशील मोदी ने कहा कि एनपीआर की जो फॉर्म है उसमें एक जातीय कॉलम भी होना चाहिए। यह मेरा सुझाव है। लेकिन, अंतिम निर्णय केंद्र सरकार को लेना है। मालूम हो कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने जनगणना को जाति आधारित करने की मांग करते आएं है। लेकिन, आज बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी अपनी दिल की बात कह दी और केंद्र सरकार से बड़ी मांग कर दी है।