लालू के वार्ड में छापा, नियमों को धता बता सजा रहे थे दरबार
रांची : रिम्स में इलाजरत सजायाफ्ता कैदी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के वार्ड में आज रविवार को पुलिस ने छापा मारा। हेमंत सोरेन के सत्ता में आते ही वहां अपने पुराने रंग में आने वाल लालू प्रसाद पर जेल से दरबार चलाने की शिकायत मिली थी। आज सुबह जेल आइजी, रांची के सिटी एसपी और डीएसपी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने रिम्स के पेईंग वार्ड को घंटों खंगाला।
जेल नियमों की धज्ज्यिां उड़ाकर लगातार सियासी दरबार सजा रहे लालू प्रसाद के बारे में लगातार बेरोक-टोक लोगों से मिलने की खबरें आ रही थी। इसके बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की। जेल नियमों के अनुसार राजद सुप्रीमो और चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता लालू प्रसाद से अधिकतम तीन लोग ही एक सप्ताह में मुलाकात कर सकते हैं। लेकिन हाल के दिनों में 10-12 लोगों के मिलने की जानकारी सामने आ रही थी।