पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज यानी 11 जून 2020 को 73 वर्ष के हो गए। लालू यादव घोटाले के मामले में रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे हैं। लेकिन, जन्मदिन के अवसर पर भी लालू यादव की खिंचाई करने से उनके विरोधी बाज नहीं आ रहे हैं। राजधानी पटना की सड़कों पर लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन की बधााई के लिए विचित्र तरह के बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। उसमें एक पोस्टर काफी चर्चा में है। लालू यादव के 73वेें जन्मदिन पर उनके व उनके परिवार द्वारा अर्जित किए गए 73 बेनामी सम्पति की सूची लिखे गए हैं। यह सूची किसी राजनीतिक दल द्वारा नहीं बल्कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 10 जून की रात में लगवाए गए हैं। इस पोस्टर पर लिखा है जनहित में जारी।
वहीं बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार ने एक जमीन के कागजात की छायाप्रति जारी करते हुए लालू यादव के तीसरे बेटे का नाम जानना चाहा है। घोटाले के मामले में सजा पाने के बाद जेल में रह रहे लालू यादव को ही उनकी पार्टी के लोग नेता मान रहे हैं। लालू यादव के दल के लोगांे का आरोप है कि जन्मदिन जैसे अवसर पर लालू यादव को जलील करने के लिए एनडीए के लोगों ने यह पोस्टर जारी कराया है।