पटना : आज से नवरात्र शुरू हो गया है और मां की आराधना में समूचा पटना जुट गया है। पर्व का माहौल हो और लालू परिवार का नाम ना आये ऐसा हो नहीं सकता। लालू परिवार भी उनकी अनुपस्थिति में भी नारात्र की धूम में शामिल हो गया है। आज नवरात्र के पहले दिन लालू आवास में राबड़ी और तेजस्वी ने मिलकर कलश की स्थापना की। कलश स्थापना के बाद दोनों ने माता की पूजा की और फिर काफी श्रद्धा से मां की आरती गायी। इस दौरान लालू की बेटियों के साथ ही पूरा परिवार पूजा में शामिल हुआ। पूजा से उठने के बाद तेजस्वी यादव सीधे अपने ट्वीटर अकाउंट पर पहुंचे और उन्होंने सर्वप्रथम माता का जयकारा भरा संदेश ट्वीट किया।
साक्षात माँ के साथ देवी माँ की पूजा कर प्रार्थना की, कि हे मातारानी, भटकें हुए युवाओं को सुविचार, सद्बुद्धि, सद्ज्ञान और सदव्यवहार सीखने का आशीर्वाद व आत्मबल दें।
इतनी शक्ति देना कि बहन-बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार व दुष्कर्म के ख़िलाफ और मज़बूती से लड़ सकूँ।
जय माता दी। pic.twitter.com/WzwQv7V7mL
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 10, 2018
इसके बाद उन्होंने ट्वीटर पर ही अपने घर पर हुर्इ् कलश स्थापना की जानकारी देते हुए राबड़ी देवी के साथ अपनी तस्वीर भी पोस्ट की। इसके बाद उन्होंने राज्यवासियों को दुर्गापूजा की बधाई देते हुए उनकी मंगल कामना की। हालांकि तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव कहीं नहीं दिखे। समझा जाता है कि वे पटना से कहीं बाहर गए हुए हैं। इसीलिए इस पूजा के दौरान नहीं दिखे।
(शशि शेखर)