लालू का सियासी वार, Congress ‘बगैर गांधी परिवार’

0

नयी दिल्ली : मोदी विरोध के चक्रव्यूह में कांग्रेस पूरी तरह फंस चुकी है। राजद सुप्रीमो लालू, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और सपा के अखिलेश यादव ने गांधी परिवार के बगैर वाली कांग्रेस पर अपना दांव खेलते हुए जहां रहुल गांधी से दूरी बनाने के संकेत दिये, वहीं इन नेताओं ने कांग्रेस के गांधी परिवार से नाराज धड़े को हाथोंहाथ लिया। दरअसल, राहुल गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने हाल ही में विपक्षी दलों की अलग—अलग दो बैठकें बुलाईं। सिब्बल को गांधी परिवार से असंतुष्ट वरिष्ठ कांग्रेसियों के गुट का मुखिया समझा जाता है। चौंकाने वाली बात यह है कि जहां सिब्बल की बैठक में लालू, शरद पवार, अखिलेश और लेफ्ट के तमाम दिग्गजों ने बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं, राहुल द्वारा पिछले दिनों बुलाई सियासी’चाय पार्टी’ से ये सभी कन्नी काट गए।

क्या है गांधी परिवार के खतरे की घंटी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बीती रात एक डिनर की मेजबानी की, जिसमें 15 विपक्षी दलों के करीब 45 नेता शामिल हुए और मोदी सरकार के खिलाफ एक मजबूत मोर्चा बनाने पर चर्चा की। अहम बात यह कि इस बैठक में गांधी परिवार से कोई भी नेता शामिल नहीं था। सबसे उल्लेखनीय उपस्थिति राजद सुप्रीमो लालू की रही। हालांकि राजद ने राहुल की बैठक में भी तेजस्वी को भेजा था, लेकिन सिब्बल की बैठक में लालू ने खुद शामिल होकर सियासी हलके में स्पष्ट संकेत दे दिया।

swatva

सिब्बल के घर बैठक में जुटे ये नेता

कपिल सिब्बल की डिनर बैठक में आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, सपा नेता अखिलेश यादव और राम गोपाल यादव, माकपा के सीताराम येचुरी, भाकपा के डी. राजा, नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम शामिल हुए। इसके अलावा शिवसेना के संजय राउत, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, टीएमसी के कल्याण बनर्जी व डेरेक ओ ब्रायन, बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा व अमर पटनायक, द्रमुक के तिरुचि शिवा व टीके एलनगोवन, रालोद के जयंत चौधरी और टीआरएस के नेता भी डिनर में पहुंचे थे।

गांधी परिवार से नाराज ये कांग्रेसी थे मौजूद

डिनर देने वाले कपिल सिबल गांधी परिवार से नाराज कांग्रेसी गुट के सदस्य हैं। इस डिनर में सिब्बल के अलावा कई दिग्गज कांग्रेसी बगावती तेवर में दिखे। बैठक में गुलाम नबी आजाद, भूपिंदर सिंह हुड्डा, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, शशि थरूर, मुकुल वासनिक, पृथ्वीराज चव्हाण और संदीप दीक्षित शामिल हुए। लेकिन गांधी परिवार का कोई मेंबर शामिल नहीं था। राहुल गांधी कश्मीर तो प्रियंका गांधी वाड्रा विदेश दौरे पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here