पटना : लालू यादव अपने बड़े पुत्र तेजप्रताप से काफी आहत हैं। लेकिन पुत्र तो पुत्र होता है। पटना में तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद कल तेजप्रताप लालू से मिलने रांची रिम्स पहुंचे। उन्हें देखते ही लालू ने कहा—’मान जा बबुआ, चुनाव के टाइम बा, बड़ी बदनामी होई’। रविवार को रिम्स के पेइंग वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ से जो बातें पता चलीं उनके अनुुसार तेजप्रताप भी पिता को देखते ही फफक पड़े थे। उन्होंने अपनी सारी बातें अपने पिता को बता दी। लेकिन लालू ने भी अपने बेटे को रिश्ता बचाए रखने की ही सलाह दी। लालू ने कहा कि बबुआ मान जा, इलेक्शन के समय बा, बहुत बदनामी होई, समझा बबुआ। तेजप्रताप ने इसके जवाब में कहा कि उसके साथ नहीं रहना है मुझे। लालू प्रसाद लगातार समझाने-मनाने की कोशिश करते रहे लेकिन तेजप्रताप चुपचाप उनकी बातें सुनते रहे। अंत में तेजप्रताप ने यही कहा कि अब वो तलाक की अर्जी को वापस नहीं लेंगे। इसपर लालू बोले कि ‘अच्छा जा, हम आईब त बात होई’। बेटे की मन:स्थिति देखकर लालू यादव भी चुप हो गए। चलते समय लालू ने बेटे से कहा कि ‘रात में पटना ना जईह बबुआ’। लालू ने तेजप्रताप के साथ आए लोगों को निर्देश दिया कि वे ध्यान रखें और इसी वजह से तेज प्रताप लौटते वक्त पटना नहीं गए और गया में ही रूक गए।
गौरतलब है कि लालू से मिलने के बाद ही तेज प्रताप मीडिया से मुखातिब हुए औऱ उन्होंने कहा कि इस वक्त उनका परिवार भी उनके साथ नहीं है। वो इस वक्त बिल्कुल अकेले और उपेक्षित हैं। तेजप्रताप ने कहा कि मैं धार्मिक टाईप का आदमी हूं, जबकि ऐश्वर्या मुझसे हनीमून के लिए इंडोनेशिया के बाली नामक जगह जाने की जिद करती थी। आप समझ सकते हैं कि उसका और मेरा कोई मेल ही नहीं था। मेरी जिंदगी के साथ सभी ने खिलवाड़ किया है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity