लालू जी, नीतीश बाबू की मक्कारी से सचेत रहिएगा! आमित शाह की राजद सुप्रीमो को सलाह
पटना डेस्क: भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अपने सीमांचल दौरे का आगाज करते हुए पूर्णिया में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धो कर रख दिया। शाह ने राजद सुप्रीमो को सावधान करते हुए कहा कि-‘लालू जी, नीतीश बाबू से सचेत रहिएगा। वे कल आपको छोड़कर कांग्रेस की गोद में भी जा बैठेंगे। उनका यही चलन रहा है। पहले समाजवादी जॉर्ज को धोखा दिया और समता पार्टी हड़प ली। फिर आपके साथ कपट किया और फिर भाजपा से।
अमित शाह यहीं नहीं रुके। उन्होंने सीधे-सीधे नीतीश से भी सवाल किया कि चारा घोटाले पर बहुत बोलते थे। अब तो चारा वाले आपकी कैबिनेट में मंत्री बन गए हैं। मुझे कहते हैं कि मैं बिहार में झगड़ा लगाने आया हूं। मोदी जी के राज में किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। झगड़ा लगाने और निपटने के लिए तो लालू जी ही काफी हैं।
बिहार की गिरती कानून-व्यवस्था पर बोलते हुए शाह ने नीतीश कुमार पर जनता को बेसहारा छोड़ देने का आरोप लगाया। रोज मर्डर और लूट की वारदातें सामने आ रही हैं। क्या आम लोग आपसे इसी अपहरण और हत्या राज की उम्मीद कर रहे थे। जबसे नीतीश जी ने महागठबंधन की सरकार बनाई है, अचानक क्राइम का ग्राफ तेजी से ऊपर चला गया है। आम लोग खौफ में हैं और उन्हें जंगलराज का डर सताने लगा है।