घटियापन की मानसिकता के शिकार हैं लालू, 16 साल के शासन में क्यों नहीं करवाए जनगणना

0

पटना : बिहार में जातीय जनगणना को लेकर शुरू हुई सियासी घमासान के बीच अब बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने लालू यादव को घटियापन की मानसिकता के शिकार व्यक्ति बताया है।

दरअसल, जनगणना का बहिष्कार करने वाले लालू के बयान को लेकर संजय जायसवाल ने यह तीखा हमला किया है। संजय जायसवाल ने कहा है कि 16 साल शासन में रहते हुए भी लालू ने कभी जातीय जनगणना क्यों नहीं कराया। इसका जवाब उन्हें खुद देना चाहिए। लालू यादव हमेशा से घटियापन की मानसिकता के शिकार व्यक्ति रहे हैं।

swatva

दरअसल लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा था कि अगर जातीय जनगणना नहीं होगी तो वे जनगणना का बहिष्कार करेंगे। लालू ने कहा कि अगर 2021 जनगणना में जातियों की गणना नहीं होगी तो बिहार के अलावा देश के सभी पिछड़े-अतिपिछड़ों के साथ दलित और अल्पसंख्यक भी गणना का बहिष्कार कर सकते है। जनगणना के जिन आँकड़ों से देश की बहुसंख्यक आबादी का भला नहीं होता हो तो फिर जानवरों की गणना वाले आँकड़ों का क्या हम अचार डालेंगे?”

वहीं, इसके जवाब में संजय जायसवाल ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सभी चीजों पर नजर बनाए हुए हैं। जो सही होगा उस पर केंद्र सरकार फैसला करेगी।

वहीं, संसद में हंगामा होने के कारण सत्र ना चलने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष किसी भी विषय पर बात नहीं करना चाहती है। इसलिए विपक्ष सदन का सत्र के दौरान हंगामा कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here