लालू को मिली जमानत ,राबड़ी आंगन में खुशियों का माहौल

0

रांची : राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल गई है। दुमका कोषागार घोटाले मामले में साढ़े तीन साल से सजा काट रहे हैं लालू यादव को रांची हाईकोर्ट की सुनवाई में जमानत मिल गई है। हालांकि जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी लेकिन कोर्ट बंद होने के कारण यह मामला 1 दिन और टल गया।

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव के वकील के तरफ से कोर्ट में बताया गया है कि उनकी आधी सजा पूरी हो गई है और वे इस मामले को लेकर वह अपील भी कर चुके हैं। लिहाजा उनकी उम्र और सेहत को देखते हुए जमानत दे दी जाए। जिसके बाद उनकी जमानत याचिका आज मंजूर कर ली गई है।

swatva

वहीं दूसरी तरफ उनके जमानत याचिका पर सीबीआइ का कहना है कि लालू प्रसाद की आधी सजा अभी पूरी नहीं हुई है। उन्हें 7-7 साल की दो सजाएं हुई हैं और दोनों सजाएं अलग-अलग चलनी हैं। इस लिहाज से उन्हें लगातार 14 साल जेल में रहना है और उनकी आधी सजा सात साल जेल में रहने के बाद ही पूरी होगी। सीबीआइ ने इस आधार पर लालू की याचिका पर सवाल उठाए हैं और उन्हें जमानत देने का विरोध किया है।

वहीं मालूम हो कि इससे पहले लालू प्रसाद यादव की जमानत के लिए उनके बड़े बेटे तेज प्रताप ने नवरात्र में देवी की आराधना कर अपने पिता की रिहाई के लिए प्रार्थना की तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम और बाबा बासुकीनाथ धाम में हाजिरी लगाई। उनकी बहन रोहिणी आचार्य अपने पिता की रिहाई के लिए रोजा रख रही हैं। इसको लेकर बिहार में सियासत भी खूब हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here