लालू फैमिली को लगने वाला है जोर का झटका धीरे से, पढें कैसे?

0

पटना : लालू परिवार को शीघ्र ही एक जोर का झटका धीरे से लगने वाला है। एक—दो नहीं, पूरे 128 करोड़ का झटका। इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों ने बताया कि लालू परिवार के सदस्‍य जल्‍द ही पटना और दिल्‍ली के आलीशान इलाकों में स्थित अपनी 128 करोड़ की प्रॉपर्टी गंवाने वाले हैं। बेनामी सौदा निषेध संशोधन कानून के तहत इनकम टैक्‍स विभाग ने इस परिवार की कुल 17 प्रॉपर्टी को तात्‍कालिक रूप से अटैच करने की पुष्टि की है। इसकी कुल कीमत करीब 128 करोड़ है।

पटना का मॉल और दिल्ली का फॉर्म हाउस भी इसमें शामिल

आयकर विभाग के एक वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसासर इन संपत्तियों की कुल कीमत करीब 127.75 करोड़ है। पटना में निर्माणाधीन मॉल, दिल्‍ली में आलीशान घर और दिल्‍ली एयरपोर्ट के पास ढाई एकड़ में फैला फार्म इसमें शामिल हैं। अटैच की गई इन संपत्तियों को लालू के करीबियों ने शेल यानी डमी कंपनियों की मदद से यूपीए शासनकाल में उनके रेलमंत्री रहने के दौरान खरीदी थी। बाद में इन संपत्तियों को लालू यादव की पत्‍नी राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्‍वी यादव, बेटी चंदा, मीसा और रागिनी तथा दामाद शैलेश कुमार के नाम ट्रांसफर कर दिया गया। इन संपत्तियों को अटैच किए जाने के बाद अब इनकम टैक्‍स विभाग उन पर कब्‍जा कर सकेगा।

swatva

फिलहाल 128 करोड़ की बेनामी संपत्ति पर हो रही कार्रवाई

पिछले वर्ष सितंबर में आयकर विभाग ने इन्हें अटैच किया था और बेनामी कानून के तहत चार मामले दर्ज किए गए थे। सूत्रों ने बताया कि लालू के निकट सहयोगियों ने चार शेल कंपनियों का गठन किया और उन्‍हीं के नाम यह संपत्ति थी। इन संपत्तियों को खरीदने के लिए पैसा शेल कंपनियों के जरिए दिया गया। इसके बाद बहुत कम कीमत पर इन्‍हें लालू परिवार के नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया। अगर लालू यादव का परिवार बेनामी कानून के तहत दोषी पाया जाता है तो उसे सात साल की जेल और संपत्ति की बाजार कीमत का 25 फीसदी हिस्‍सा जुर्माना देना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here