पटना : बिहार की दो विधानसभा सीटों पर संपन्न हुए उपचुनाव के नतीजे आने के अगले दिन ही राजद सुप्रीमों लालू यादव अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली लौट गए हैं। वहीं, उनके जाने के बाद बिहार में सियायत तेज हो गई है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने लालू परिवार पर जोरदार हमला बोला है।
ललन सिंह ने कहा कि लालू परिवार के लोग बिहार में रहते ही कब हैं। बाढ़ आती है तो तब वे बिहार से बाहर रहते हैं, कोरोना महामारी के समय पर भी लालू परिवार दिल्ली में थी। उन्होंने कहा कि चुनाव आया तो प्रचार करने आ गए और चुनाव खत्म होते ही, हार गए तो दिल्ली वापस चले गए।
जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लालू फैमिली नॉन रेजिडेंट बिहारी है। वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार की चिंता करते हैं जबकि लालू यादव अपना घर भरने की चिंता करते हैं। उन्होंने लालू परिवार की तुलना साइबेरियन पक्षी से करते हुए कहा कि जैसे ठंड के मौसम में साइबेरियन पक्षी भारत आते हैं और ठंड के जाते ही वापस चले जाते हैं उसी तरह लालू परिवार है।
ललन सिंह ने कहा कि लालू और तेजस्वी यादव को न तो बिहार से और न ही इसके विकास से प्यार है। उन्हें बिहार के लोगों से भी प्रेम नहीं है। उन्हें केवल सत्ता सुख चाहिए।