पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की काेराेना रिपाेर्ट तो निगेटिव आई है, लेकिन उनकी किडनी की बीमारी स्टेज—3 तक पहुंच गई है। लालू की किडनी स्टेज—3 तक खराब होने का पता चलने के बाद रिम्स के डॉक्टरों की चिंता भी बढ़ गई है। अब नए सिरे से लालू के स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है।
जानकारी के अनुसार रिम्स में भर्ती लालू की कोरोना जांच की गई थी। इसमें वे निगेटिव आये हैं। लेकिन उनके तीन सेवक पाॅजिटिव मिले हैं। दरअसल, लालू के एक सेवक काे खांसी और गले में दर्द की समस्या थी। ऐसे में रिम्स की मेडिकल टीम ने लालू और उनके तीन सेवकों का सैंपल लिया था। अब इनकी रिपाेर्ट आ गई है जिसमें लालू तो निगेटिव हैं, पर उनके तीन सेवक कोरोना ग्रस्त हो गए हैं।
विकास कुमार