महादलित समाज का मजाक उड़ाकर बिहार की बेइज्जती कर रहा लालू कुनबा- ललन
पटना : लालू-राबड़ी सरकार में पशुपालन मंत्री रहे भोलाराम तूफानी एक बार फिर से बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब इनके बहाने ही बिहार में सत्तारूढ़ दल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला बोला है।
लालू परिवार पर महादलित समाज का मजाक उड़ाने का आरोप
दरअसल, ललन सिंह से लालू परिवार पर महादलित समाज का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है। ललन सिंह ने कहा है कि लालू प्रसाद की करनी की वजह से सदमे में भोलाराम तूफानी दिवंगत हो गए। ललन सिंह ये बातें अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर कहा है।
बिहार का खजाना लूटने का आरोप
ललन सिंह ने कहा है कि हेलीकॉप्टर में चढ़ाने के बदले में भोले-भाले तूफानी जी से फर्जी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा बिहार का खजाना लूटे और खुद के लिए बिहार व देश-विदेश में अथाह संपत्ति बनाये। आपकी साजिश व सदमा में भोला राम जी दिवंगत भी हो गए। अपने बउआ व बिहार के लोगों को सारी बातें भी बताइए श्रीमान जी!
विकास की सीढ़ियों पर अंतिम पंक्ति में खड़ा महादलित
वहीं, ललन सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि विकास की सीढ़ियों पर अंतिम पंक्ति में खड़ा महादलित समाज का अंतिम तबका को बिहार में अलग से कानूनी आरक्षण, सामाजिक-राजनीतिक प्रतिनिधित्व व अनेकों विकासोन्मुखी योजनाओं के तहत मुख्यधारा में लाने का कार्य देशभर में पहले बार नीतीश कुमार ने ही किया है।
अहंकारी-आक्रांता व्यक्ति जमानत पर जेल से बाहर
वहीं, एक अहंकारी-आक्रांता व्यक्ति जो जमानत पर जेल से बाहर है, महादलित समाज का मजाक उड़ाकर केवल उन्हीं की नहीं बल्कि फिर से समूचे बिहार की बेइज्जती कर रहा है। बिहार के लोग अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। अपने वोट की चोट से इन्हें और इनके कुनबे की राजनीति को सूबे से बाहर फेंक ही देंगे।
2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
गौरतलब है कि आगामी दिनों में बिहार में 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इस उपचुनाव में बिहार की सभी राजनीतिक दल अपना – अपना भाग आजमा रही है। उपचुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में फिर से जुबानी जंग तेज हो गई है। सत्ता पक्ष के बाद फिर से लालू राबड़ी के शासनकाल को याद कर तेजस्वी यादव को घेरने का काम किया है।