अस्पताल से आते ही नीतीश पर हमलावर हुए लालू,कहा – सारा मिशन फेल

0

पटना : बिहार में शराबबंदी और अफसरशाही को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है।

दिल्ली एम्स से वापस घर आने के उपरांत लालू प्रसाद ने कहा कि विधानसभा में शराब की बोतल मिल रही है जो बताती है कि बिहार में शराबबंदी को लेकर सरकार की पुलिस किस तरह नाकाम साबित हो गई है। उनका सारा मिशन फेल हो गया है।

swatva

लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के कमजोर शासन के कारण यहां अफसरशाही पूरी तरह से हावी हो चुकी है अधिकारी किसी की नहीं सुनते। उन्होंने कहा कि आज श्रम संसाधन मंत्री की गाड़ी जीवेश कुमार के साथ ऐसी घटना हुई कल किसी और के साथ भी ऐसी घटना हो सकती है।

वहीं, इसके अलावा जातीय जनगणना को लेकर कहा कि लालू प्रसाद ने कहा कि जातिगत जनगणना पर केंद्र सरकार की मनाही के बाद अब राज्य सरकार द्वारा अपने खर्च पर कराने का निर्णय लें। ताकि पिछड़ी जातियों का वास्तविक आंकड़ा सामने आ सके। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार और दूसरी अन्य पार्टियों को भी इस पर अधिक जोर देना चाहिए।

लालू प्रसाद ने कहा कि अब गरीबों को उसका हक दिलाने के लिए आंदोलन करने की जरुरत पड़ी तो वह भी करेंगे। इस दौरान जब लालू प्रसाद से जातिगत जनगणना को लेकर सीएम नीतीश से मिलने की बात कही गई तो उन्होंने इससे साफ कर दिया। लालू ने कहा इसकी जरुरत नहीं है, सभी पार्टियां पहले ही उनसे मिल चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here