पटना :रिम्स में लालू प्रसाद से मुलाकात कर पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी के संगठनात्मक सरंचना की चर्चा करते हुए मार्गदर्शन मांगा कि आगामी चुनाव में उन जगहों के लिए, कैसी रणनीति बनायी जाए, जहां पार्टी दूसरे नम्बर पर मामूली अंतर से हारी थी।
जानकारी के अनुसार, लालू प्रसाद ने उन्हें सलाह दी कि बढ़ती महंगाई और नये बजट में बिहार की उपेक्षा को पार्टी हथियार बना कर मैदान में उतरे। लालू ने यह भी सलाह दी कि पार्टी के संगठन को और मजबूत बनाया जाए।
संगठन की वर्तमान स्थितियों की जानकारी देते हुए रधुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि युवकों का झुकाव पार्टी में बढ़ रहा है। उनके आचरण की जांच करते हुए एक सिस्टम के तहत उन्हें पार्टी में शामिल कराना है।
फरवरी के अंतिम सप्ताह में पार्टी कोर कमिटी की बैठक बुला कर बिहार में पदयात्रा की आवश्यकता पर बल देते हुए रधुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि इससे जनता की नब्ज समझ में आएगी। लालू प्रसाद ने अपने अंदाज में बिहार की जनता की नब्ज समझाते हुए कहा कि वोटरों को महज जाल लेना है। सभी वोटर राजद के ही हैं। उन्होंने बिहार में लगे पोस्टरों की चर्चा करते हुए कहा कि इसमें कमी नहीं आनी चाहिए।
लालू प्रसाद ने जोर देकर कहा कि बिहार में सबसे अधिक वोटर और कार्यकर्ता राजद के ही हैं। गठबंधन होने की सिथति में पार्टी और सबल हो जाएगी।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity