पटना : पुलिस महकमे में आज यानी 23 जुलाई को एक खबर दिन भर छायी रही। दरअसल, राज्य सरकार के गृह विभाग के निर्देश पर पुलिस के जिम्मेदार वरीय अधिकारियों को यह बताया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में भारी कटौती कर दी गयी है। इसके बाद उनके सरकारी आवास पर भी सामान्य सुरक्षा व्यवस्था ही रहेगी। एक अधिकारी ने बताया कि दरअसल केंद्रीय गृह विभाग ने विशेष सुरक्षा सुची से लालू प्रसाद यादव का नाम हटा दिया है। ऐसे में राज्य सरकार ने भी पुलिस के वरीय अधिकारियों को लालू यादव को विशेष सुरक्षा नहीं देने की सूचना दे दी। अब उन्हें एक सामान्य नागरिक जैसी सुरक्षा मिलेगी। वैसे लालू प्रसाद यादव फिलहाल घोटाला के मामले में रांची स्थित राजेंद्र माडिकल कालेज अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती हैं।
लालू प्रसाद के अतिरिक्त बिहार से पूर्व केन्द्रीय मंत्री व भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी, सांसद चिराग पासवान व पूर्व सांसद पपू यादव की सुरक्षा व्यवस्था में भी कटौती की गई है।