पटना : बिहार प्रशासनिक सेवा संघ भवन, पटना में आज ललित नारायण मिश्रा इंस्टीट्यूट के पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार इंडस्ट्रीज़ एसोशिएशन के अध्यक्ष केपीएस केशरी और बिहार सरकार में टूरिज्म विभाग के निदेशक राकेश मोहन और बड़े उद्योगपति प्रियंबद भी मौजूद थे। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों को गुलदस्ता देकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। संस्था के उद्देश्य और क्रियाकलापों पर प्रकाश डालते हुए लाप के सचिव नीतीश ने कहा कि हमारी संस्था से जितने भी एलुमनाई पास कर चुके हैं और देश-विदेश में संस्था और बिहार का नाम रौशन कर रहे हैं, उन सभी से हमेशा संपर्क बना रहे, इसलिए हमलोग इस तरह का आयोजन करते हैं।
नीतीश ने कहा कि 15 हज़ार से ज्यादा एलुमनाई यहां से पास आउट हो चुके हैं। यदि वे वर्तमान छात्रों तथा देश और समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं या कुछ कर सकते हैं, उनके ऐसा सोचने मात्र से बहुत बड़ा काम हो सकता है। 7 हज़ार से ज्यादा एलुमनाई फेसबुक और व्हाट्सएप से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था से जो एलुमनाई पास आउट हुए हैं, वे यदि थोड़ा समय निकालकर बच्चों को समय दें तो बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है। यदि 3 सौ एलुमनाई भी जुड़ जाते हैं तो हर बच्चों को अच्छी गाइडेन्स और कॉउंसलिंग के साथ एक बेहतर भविष्य भी मिल सकता है। उन्होंने कहा कि अभी अरवल के डीएम इसी संस्था से पास आउट हैं। पलामू के डीएम भी यही से हैं। एक जापानी कंपनी में 2 करोड़ के पैकेज पर काम कर रहे राकेश झा भी इसी संस्थान के हैं। अब यहां के विद्यार्थी मुम्बई और दिल्ली में इंटर्नशिप कर सकते हैं। नीतीश ने कहा कि भविष्य में कई बड़े-बड़े लक्ष्य हमलोगों ने रखे हैं और उसको पूरा भी हमलोग करेंगे। लेकिन उसके पहले हमें अपना जड़ मजबूत करना पड़ेगा। इस समारोह में देश-विदेश से छात्र आए हुए थे।
(मधुकर योगेश)