लालगंज के गांव में घुसा तेंदुआ, कई ग्रामीण घायल

0

हाजीपुर : वैशाली जिले के लालगंज स्थित बसंता जहानाबाद बंधा के पास आज मंगलवार की सुबह एक तेंदुआ आबादी वाले इलाके में घुस आया। गांव और उसके आसपास तेंदुए ने जमकर उत्पात मचाया तथा कई ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया। इसके बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई और लोग दहशत में आ गये। लॉकडाउन के बीच किसी तरह ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने तत्काल वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा जिसने घंटों मशक्कत के बाद उस तेंदुए को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह दो ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे। तभी घात लगाए तेंदुए ने अचानक उनपर हमला बोल दिया। बुरी तरह घायल दोनों लोगों की चीख—पुकार सुनकर वहां ग्रामीण इकट्ठा हो गए और तेंदुआ भाग निकला।

swatva

गांव वालों की मानें तो तेंदुआ गांव के पश्चिम जंगली इलाके में एक पुल के नीचे छुप गया। इसके बाद ग्रामीण लगातार उसपर नजर बनाए हुए थे। फिर उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाया गया जिसने ट्रैंक्वेलाइजर का उपयोग कर तेंदुए को कैद कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here