ललन का BSSC छात्रों पर अजीब तर्क, लाठीचार्ज होता रहता है…

0

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नतीश के करीबी नेता ललन सिंह ने बीएसएससी परीक्षा रद करने की मांग कर रहे छात्रों पर पटना में कल हुए लाठीचार्ज पर अजीब तर्क दिया है। ललन के इस बेतुके तर्क ने आक्रोशित छात्रों के जख्मों पर मिर्च छिड़कने जैसा असर किया और छात्र काफी आक्रोशित हैं। ललन सिंह ने कहा कि ‘लाठीचार्ज होता रहा है। कोई पहली बार हुआ है क्या’।

राजधानी पटना में बुधवार को परीक्षा रद करने की मांग कर रहे बिहार एसएससी (BSSC) अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया था। छात्रों ने एसएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बवाल किया जिस दौरान पुलिस और छात्रों में झड़प हुई व लाठीचार्ज किया गया। इसमें कई छात्र घायल हो गए।

swatva

अब ललन सिंह ने इसी पर पुलिस और सरकार का बचाव करते हुए कहा कि प्रदेश में पहली बार लाठी चार्ज हुई है तो बात हो न। देश में कानून को तोड़ने की इजाजत नहीं है। इसे अगर कोई तोड़ता है तो उसे देखना तो पड़ेगा। ललन सिंह ने आगे कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने का अधिकार सभी को है। सब आपके सामने है। एक तरफ जंगल राज है तो दूसरी तरफ कानून का राज। उन्होंने छात्रों से सीधा सवाल किया कि ‘तुम कौन सा राज ढूंढ रहे हो’? माना जा रहा कि ललन सिंह के इस बयान पर बिहार के युवाओं में फिर से हलचल मच सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here