करीबी बिल्डर के ठिकानों पर छापे से तिलमिला गए ललन सिंह, कहा-करीबी क्या होता है?
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अपने काफी करीबी बिल्डर सत्यानंद शर्मा उर्फ डब्बू सिंह के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी से काफी भड़क गए हैं। बिल्डर डब्बू सिंह जदयू से भी जुड़े हुए हैं और आज शुक्रवार को आयकर विभाग ने उनके तथा एक अन्य बिल्डर के बिहार-झारखंड के करीब 20 ठिकानों पर एकसाथ छापा मारा। राजनीतिक रसूख रखने वाले दोनों बिल्डर ललन सिंह व जदयू के अन्य बड़े नेताओं के करीबी माने जाते हैं। बिल्डर डब्बू सिंह गोविंदा कंस्ट्रक्शन के मालिक तथा होटल कारोबारी हैं। उनपर कर चोरी करके अवैध संपत्ति बनाने का आरोप है जिस सिलसिले में छापेमारी की यह कार्रवाई की गई है।
करीबी के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर जब पत्रकारों ने ललन सिंह का रिएक्शन लेना चाहा तो तिलमिलाए अंदाज में उन्होंने भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली। भड़कते हुए ललन सिंह ने कहा कि जहां—जहां बीजेपी विरोधी लोग हैं, वहां-वहां छापेमारी करवाई जा रही है। बीजेपी अपने विरोधियों के ऊपर पहले बहाने बनाती है और फिर उनपर एजेंसियों के माध्यम से छापे डलवाती है। ललन सिंह बिल्डर डब्बू सिंह के ठिकानों पर छापे से काफी तिलमिलाए हुए दिखे।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जैसे लोग कपड़ा बदलते हैं, उसी तरह भाजपा देश की जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करती है। बिल्डर डब्बू सिंह से करीबी रिश्ते पर जब ललन सिंह से सवाल किया गया तब उन्होंने ढिठाई से जवाब दिया कि करीबी क्या होता है? भाजपा को जहां भी अपना विरोधी दिखता है, वहां वे कभी ईडी तो कभी इनकम टैक्स तो कभी सीबीआई को भेज देती है। यह कोई नई बात है क्या?