ललन सिंह का BJP को अल्टीमेटम! 200 क्यों? सभी 243 सीटों की करें तैयारी
पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरह NDA की भी तबीयत ठीक नहीं। रोज नए बयानों से राज्य एनडीए में भाजपा और जदयू के बीच खींचतान आज उस वक्त चरम पर पहुंच गया जब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए एक तरह से अल्टीमेटम दे डाला। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पटना में आज के कार्यक्रम के मद्देनजर ललन सिंह ने कहा कि अगर बीजेपी बिहार की 200 सीटों पर पकड़ मजबूत करने के लिए कार्यक्रम कर रही तो उसे चाहिए कि वह सभी 243 सीटों की तैयारी करे। जदयू कोे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
नड्डा और शाह के बिहार कार्यक्रम पर तंज
आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना दौरे पर हैं जहां वे आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी को 200 सीटें जीताने के मिशन पर कार्यक्रम और रोड शो कर रहे हैं। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जहानाबाद में पत्रकारों से कहा कि लोकतंत्र में हर संगठन को सभी सीटों पर जीत के लिए तैयारी करने का अधिकार है। हर कोई अपनी पार्टी के हित में निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है।
जदयू के किसी नेता से मुलाकात पर संशय
हालांकि ललन सिंह ने जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके बिहार दौरे के दौरान मुलाकात के बारे में कहा कि वे दोनों अपनी पार्टी के कार्यक्रम में बिहार आये हैं। पार्टी कार्यक्रम के बाद जब वे दिल्ली लौटते हैं तब तो मुलाकात होती ही है। साफ संकेत है कि भाजपा के दोनों वरिष्ठ नेताओं से पटना में जदयू के किसी नेता के मिलने का कोई स्पष्ट प्लान है या नहीं, इसपर संशय है। मुख्यमंत्री नीतीश भी कोरोना पॉजिटिव हैं। ऐसे में ललन सिंह का भाजपा पर ताजा तंज क्या वाकई कोई नया गुल खिलाने वाला है, यह देखने वाली बात होगी।