कुढ़नी में मिली हार पर सवाल पूछा तो हत्थे से उखड़ गए ललन सिंह

0

पटना : कुढ़नी उपचुनाव में मिली हार से जदयू अध्यक्ष ललन सिंह की हवाई उड़ी हुई है। वे मीडिया के सामने इसपर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। मीडिया ने कुढ़नी उपचुनाव में हार को लेकर सवाल किया तो वो हत्थे से उखड़ गए। उन्होंने कहा कि मीडिया अब निष्पक्ष रहा कहां? सभी मीडिया तो पूंजीपतियों के हाथ में चला गया है। आज शनिवार को प्रदेश जदयू कार्यालय में वे जब पार्टी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने पहुंचे तब मीडिया ने उनसे कुढ़नी की हार पर सवाल पूछना चाहा। इसपर उन्होंने उल्टे कहा कि आपलोग जाकर भाजपा से पूछिए कि हिमाचल और एमसीडी चुनाव में कैसे वे हार गए। उन्हें दिल्ली में जीत क्यों नहीं मिली।

जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज पटना में हो रही है। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ढाई सौ के करीब राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और आमंत्रित सदस्य भाग लेंगे। इसी बैठक के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे ललन सिंह ने बात को दूसरी तरफ मोड़ते हुए पत्रकारों से कहा कि बिहार में नगर निकाय चुनाव रोकने की भाजपा की कोशिश फेल हो गई है। इसीलिए बीजेपी नेता कुढ़नी पर मिली कामयाबी से उछल—कूद कर रहे हैं। ललन सिंह ने बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने कहा कि सुशील जी नगर निकाय चुनाव में अति पिछड़े वर्ग के आरक्षण को समाप्त कराने और चुनाव रुकवाने के प्रयास में बीजेपी विफल हो गई है। बीजेपी की साजिश और षड्यंत्र का पर्दाफाश और प्रयास असफल हो गया है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here