Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

टेक्निकल अध्यक्ष का धब्बा हटाने की जुगत में ललन सिंह

कोरोना प्रोटोकॉल को ताक पर रख हुआ स्वागत

पटना : जनता दल यूनाइटेड के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पटना पहुंच गए हैं। ललन सिंह के पटना आने के बाद कार्यकर्ताओं में अतिउत्साह देखने को मिल रहा है। जहानाबाद, औरंगाबाद, आरा, नवादा, लखीसराय व बेगूसराय जिले के अधिसंख्य बालू कारोबारी, ईट कारोबारी व त्रिस्तरीय चुनाव लड़ने वाले इच्छुक लोग पहुंचे थे! पटना एयरपोर्ट से लेकर जदयू के दफ्तर तक हजारों की संख्या में जदयू के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर ललन सिंह जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

हालांकि, इस दौरान आम लोगों को ट्रैफिक संबंधित समस्या का सामना करना पड़ा। इस दौरान कहीं भी कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रखा गया। नीतीश कुमार को अपना नेता मानने वाले लोग हीं आज नीतीश कुमार के निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई।

पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्साह को देख कर ललन सिंह ने कहा कि पार्टी के जिंदादिल कार्यकर्ताओं में उत्साह होना चाहिए और एक अध्यक्ष की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने कार्यकर्ताओं के उत्साह को बनाए रखे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों को बिहार के हर घर तक पहुंचाया जा सकता है।

ललन सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद यह कहा जा रहा है कि जदयू से नाराज सवर्ण समाज विशेष रूप से भूमिहार वर्ग फिर से जदयू के साथ आ सकता है। फिलहाल आज ललन सिंह शक्ति प्रदर्शन कर यह दिखाने का प्रयास किया कि उन्हें अध्यक्ष बनाकर नीतीश कुमार ने सही किया है। इसके साथ ही ललन सिंह शाहाबाद क्षेत्र, लखीसराय, मोकामा, बाढ़ व बेगूसराय के नाराज भूमिहारों को साधकर टेक्निकल अध्यक्ष का धब्बा हटाने का प्रयास करेंगे।