ललन सिंह ने दिलाई जंगलराज की याद , युवाओं को JDU से जुड़ने की अपील

0

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह के तेवर विरोधी दलों पर अधिक कड़े हो गए हैं। ललन सिंह अब सोशल मीडिया के जरिए भी विरोधियों पर निशान साधने लगे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि वर्तमान के युवा 1990-2005 के दौर के रूह कंपाने वाले जंगलराज के बारे में अपने बुजुर्गों से पूछें।

मुंगेर सांसद और जदयू नेता ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद 6 अगस्त को बिहार की राजधानी पटना आ रहे हैं। इनके आगमन को लेकर जदयू के तरफ से सारी तैयारी कर ली गई है। वहीं, इससे पहले ललन सिंह ने हाल ही बनाए गए अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट कर जदयू के पुराने साथियों को फिर से जदयू से जुड़ने की अपील कर रहे हैं, तो इसके साथ ही वह बिहार के युवाओं से भी जदयू से जुड़ने की अपील कर रहे हैं।

swatva

जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में कहा है कि 18-25 वर्ष की उम्र के युवा साथियों,आपलोगों ने जब से होश सम्हाला है सिर्फ़ नीतीश कुमार जी के सुशासन को ही देखा, आप लोगों ने 1990-2005 दौर की रूह कंपाने वाला जंगलराज न देखा होगा। आपसभी से विनम्र निवेदन है कि अपने घर व आस-पड़ोस के बुजुर्गों के पास बैठकर उन दिनों की घटनाओं को जान लीजियेगा।

युवाओं से अपील

यदि आपको वर्तमान व भूत में अंतर नज़र आये तो जाति-धर्म और कुनबी धारा से ऊपर उठकर ‘सामाजिक न्याय के साथ विकास’ वाली नीतियों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने वाली एकमात्र पार्टी जदयू से जुड़कर आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवारने में अपना बहुमूल्य योगदान अवश्य दीजिए।

गौरतलब है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से पहले ट्वीट कर कह चुके हैं कि समता पार्टी के गठन काल के बाद किसी कारणवश भूले-बिछड़े व असक्रिय सभी पुराने साथी बिहार व देश के लिए आवश्यक जनहितकारी मुद्दों के साथ सक्रिय होकर जनता दल यूनाइटेड से जुड़ जाएं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here