ललन सिंह के नाम पर ठगी में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह पर प्राथमिकी

0

पटना/मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और उनके बेटे सुमित सिंह के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में मामला दर्ज किया है। मुंगेर की एसपी लिपि सिंह के अनुसार ये लोग जदयू नेता और मुंगेर सांसद ललन सिंह के नामपर लोगों को नौकरी दिलाने का गोरखधंधा चला रहे थे। इस सिलसिले में पुलिस ने ब्रजेश उर्फ बमबम के बयान पर पूर्व मंत्री और उनके बेटे पर प्राथमिकी दर्ज की है। बमबम को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था जिससे पूछताछ के बाद ताजा प्रा​थमिकी दर्ज की गई है।

एसपी लिपि सिंह जानकारी दी कि पूछताछ में बमबम ने बयान दिया कि इस रैकेट में शामिल लोग खुद को राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह का निजी सहायक बता नौकरी दिलाने का वादा कर लोगों को चूना लगाते थे। एसपी ने बताया कि इसकी पुष्टि बमबम के मोबाइल काल रिकार्ड से भी होती है। बमबम ने इस सारे गोरखधंधे के सूत्रधार के तौर पर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और उनके बेटे का नाम लिया।

swatva

पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि बमबम ने देवघर में एक प्लॉट की खरीददारी के लिए खुद को मंत्री का पीए बताया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और उनके बेटे ने जमीन के पांच करोड़ के इस सौदे में बिचौलिये काम किया। बमबम को एक करोड़ रूपये मिलने थे। एसपी लिपि सिंह के अनुसार पिता-पुत्र और उनके सहयोगियों के खिलाफ भादंसं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनकी गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here