ललन बोले: युवाओं तक पहुंचेगा जदयू, कांग्रेस बोली: सरकार बचेगी तब न!

0

पटना : बिहार में भाजपा जदयू अब अपने चुनावी वादों को पूरा करने पर जुट गई है। आरसीपी सिंह के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान युवाओं के बीच जदयू का संदेश अपेक्षित रूप से नहीं पहुंचा है अब इसको लेकर जदयू के तरफ से बिहार के युवाओं के लिए युवा संवाद किया जाएगा। जिसमें बिहार के युवाओं के लिए रोजगार की बात की जाएगी।

जानकारी हो कि जदयू के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरसीपी सिंह और जदयू के वरिष्ठ नेता नेता ललन सिंह ने राज्य के युवाओं को रोजगार देने को लेकर कहा था कि जदयू द्वारा युवा संवाद किया जाएगा। इसके तहत द्वारा युवाओं के लिए किए जा रहे कामों के बारे में बताया जाएगा साथ ही साथ राज्य के 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम शुरू हो चुका है बहुत जल्द इसकी शुरुआत हो जाएगी।

swatva

पहले जो आपसी रंजिश है उसे सुलझा लें

वहीं अब ललन सिंह के इस बयान पर कांग्रेस द्वारा जोरदार हमला बोला गया है। कांग्रेस नेता ने जदयू नेता ललन सिंह से सवाल किया है कि ललन सिंह बताएं कि उनकी सरकार रोजगार कहां से देगी क्योंकि बिहार में तो जदयू की सरकार अधिक दिनों तक नहीं रहने वाली है। इसके साथ ही राजद ने कहा है कि भाजपा जदयू में पहले जो आपसी रंजिश है उसे सुलझा लें फिर एनडीए नेता रोजगार कि बात करें।

वहीं ललन सिंह के इस बयान पर भाजपा नेता अरविंद सिंह ने समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा और जदयू की पहचान है विकास और रोजगार हमने चुनाव में जो वादा किया उस वादे को पूरा करने का काम शुरू हो चुका है। इसके साथ ही जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि जदयू और भाजपा गठबंधन बिहार के विकास और युवाओं की रोजी रोजगार के लिए तत्पर है हमने जो वादा चुनाव में किया था अब उसे निभाने की बारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here