Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

RCP की बातों पर ललन को नहीं भरोसा, कहा – उन्होंने भ्रम में रखा

दिल्ली : उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ गठबंधन की उम्मीद लगाए बैठी जदयू को बहुत बड़ी निराशा हाथ लगी है। इसके बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के तरफ से सबसे बड़ी प्रतिक्रिया दी गई है। भाजपा के साथ समझौता नहीं होने का सीधा-सीधा ठीकरा ललन सिंह ने आरसीपी के माथे फोड़ा है। उन्होंने कहा कि हमनें आरसीपी सिंह के बातों का भरोसा किया, लेकिन उन्होंने अपने कहे मुताबिक काम नही किया।

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी ने चार माह पहले हमलोगों से कहा था कि यूपी चुनाव को लेकर उनकी बात देश के गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह के साथ दूसरे नेताओं से बात हुई थी,जिसके बाद हमने उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी।

भाजपा की तरफ से मांगी गई थी उम्मीदवारों की लिस्ट

उन्होंने बताया कि आरसीपी ने कहा था भाजपा की तरफ से उम्मीदवारों की लिस्ट मांगी गई थी, जिसके बाद हमने उनको 30 उम्मीदवारों की सूची दी गई थी। लेकिन इसके बाद कोई सकारत्मक उत्तर नहीं मिला। हालंकि, आरपीपी सिंह के तरफ से कई बार बातचीत भी हुई, जिसके बाद आरसीपी ने भी भरोसा दिया कि बात हो रही, सब कुछ ठीक तरीके से चल रहा है। लेकिन समय तेजी से निकल रहा था इस कारण हमने यह फैसला लिया।

ललन सिंह ने कहा एक आरसीपी सिंह जदयू और भाजपा गठबंधन की बात करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में हमारा गठबंधन सिर्फ अपना दल और संजय सहनी जी की पार्टी से ही है। ऐसे में आरसीपी सिंह की बातों पर भरोसा करने के बाद यह सुनना, मेरे लिए चौंकाने वाली बात थी।

हमलोंगों ने आरसीपी को कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में भाजपा और जदयू का गठबंधन होता है तो भाजपा को अधिकृत रूप से इसकी घोषणा करनी होगी। जिसके बाद आरसीपी ने इस पर हामी भी भरी, उसके उपरांत हमने दो दिन तक इंतजार किया। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, इधर समय निकल रहा था, ऐसे में हमने और इंतजार करना जरुरी नहीं समझा और 26 सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी।