लखीमपुर में मंत्री ने ऐसा क्या बोला कि गुस्सा थे किसान? अब तक 8 की गई जान

0

लखनऊ : यूपी के लखीमपुर-खीरी की घटना ने भाजपा के लिए भारी राजनीतिक बखेड़ा खड़ा कर दिया है। खीरी से भाजपा सांसद और केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बड़बोलेपन और एक चूक ने पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है। आइए जानते हैं भाजपाई मंत्री की उस एक गलती के बारे में जिसे लेकर उस इलाके के किसान उनसे पिछले दो माह से बेहद खफा थे।

हुआ क्या और कैसे हुई घटना

केंद्रीय मंत्री की छवि अपने इलाके में दबंग पहलवान की रही है। उन्होंने अपने गांव बनबीरपुर में एक कुश्ती दंगल का आयोजन किया था जिसमें यूपी के डिप्टी सीएम केपी मौर्य को आमंत्रित किया गया था। घटना वाले दिन डिप्टी सीएम के रूट पर कुछ किसान काले झंडे लेकर खड़े थे। तभी एक काली जीप ने कुछ किसानों को टक्कर मार दी। हादसे में 4 किसानों और 3 भाजपाइयों तथा एक ड्राइवर की मौत हो गई। घटना के बाद किसान उग्र हो गए। इसबीच सांसद और मंत्री अजय मिश्र का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ। इसी वीडियो से यह पता चलता है कि किसान मंत्री से बेहद खफा थे और इस सारी घटना के पीछे मंत्री के इसी वीडियो में कही बातों को मुख्य वजह बताया जा रहा है।

swatva

क्या है मंत्री के वायरल वीडियो में

इस पुराने वीडियो में यह साफ दिखता है कि मंत्री एक सभा को संबोधित कर रह हैं। इसमें वे बोलते नजर आ रहे हैं कि—’आप भी सभी भी किसान हैं। आप क्यों नहीं उतर गए आंदोलन में…अगर मैं उतर जाता तो उनको भागने का रास्ता नहीं मिलता। पीठ पीछे काम करने वाले 10-15 लोग यहां पर शोर मचाते हैं तो फिर तो पूरे देश में आंदोलन फैल जाना चाहिए था। क्यों नहीं फैला दस ग्यारह महीने हो गए? मैं ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं सुधर जाओ…नहीं तो सामना करो आकर। वर्ना हम आपको सुधार देंगे। दो मिनट लगेगा केवल…मैं केवल मंत्री नहीं हूं या केवल सांसद या विधायक नहीं हूं। जो लोग हैं विधायक या मंत्री बनने से पहले मेरे बारे में जानते होंगे कि मैं किसी चुनौती से भागता नहीं हूं…’

आग में जल उठा लखीमपुर खीरी

माना जा रहा है कि जिले में पिछले कुछ दिनों से किसानों द्वारा जारी सांसद के विरोध की वजह उनका यही भाषण था। रविवार को भी उनके इसी भाषण को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था। मंत्री के इस भाषण के मूल में कहा जाता है कि उनकी दबंग प्रकृति और बड़बोलापन वाला रवैया है। मूल रूप से मंत्री अजय मिश्र टेनी पेशे से किसान और व्यवसायी रहे हैं। इसके अलावा कुश्ती भी उनका शौक रहा है और उनकी एक पहचान दबंग पहलवान की भी रही है। 2012 में वे लखीमपुर-खीरी की निघासन सीट से चुने गए थे। 2014 में बीजेपी ने खीरी से उन्हें लोकसभा टिकट दिया और वे जीत गए। 2019 के चुनाव में भी फिर सांसद चुने गए। हाल ही में हुए मोदी कैबिनेट विस्तार में राज्य मंत्री बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here