लद्दाख बार्डर पर छपरा के सुनील नहीं, समस्तीपुर के अमन हुए शहीद, फोन से मिली जानकारी
छपरा/पटना : लद्दाख बॉर्डर पर गलवान घाटी में चीनी चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में छपरा निवासी हवलदार सुनील कुमार के शहीद होने के खबर आई थी। लेकिन यह खबर गलत निकली है। इस झड़प में बिहार के ही समस्तीपुर के रहने वाले जवान अमन शहीद हुए जबकि छपरा के रहने वाले हवलदार सुनील कुमार की श्हादत को लेकर एक अन्य भारतीय जवान के नाम से समानता के कारण भ्रम फैला। छपरा निवासी जवान सुनील की पत्नी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि सुनील कुमार ने खुद आज फोन करके इसकी जानकारी दी है।
इधर खबर है कि लद्दाख बॉर्डर पर चीन से तनातनी के बीच भारतीय सेना भी मुस्तैदी से डटी हुई है। सूत्रों का कहना है कि कल से अब तक हो रहे समझौते की कोशिश का कोई खास असर नहीं हुआ है। हालात तनावपूर्ण देखते हुए लद्दाख समेत एलएसी के दूसरे हिस्सों में भी सेना अलर्ट मोड में आ गई है।
इस बीच भारतीय सेना की ओर से शहीद हुए 20 जवानों के नाम आज जारी होने वाले हैं। चीनी सेना से झड़प की घटना में भारीय कमांडिंग अफसर कर्नल संतोष बाबू के अलावा 20 जवान शहीद हुए। दूसरी तरफ चीनी सेना के भी कमांडिंग अफसर समेत कुल 43 जवान इस झड़प में मारे गए।