बिहार सरकार में काबिल अधिकारी की कमी, इसलिए एक्सटेंशन पर चल रहे मुख्य सचिव : राजद
पटना : राजद ने एक बार फिर अपने चिरपरिचित अंदाज में नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है। राजद ने कहा है कि विहार सरकार ध्वस्त हो चुकी है।
दरसअल राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बिहार सरकार के अंदर मुख्य सचिव के पद का लगातार एक्सटेंशन को लेकर सतीश कुमार से सवाल करते हुए कहा कि क्या बिहार सरकार के अंदर कोई काबिल अधिकारी नहीं है जो रिटायर्ड अधिकारी को लगातार एक्सटेंशन देकर मुख्य सचिव के पद पर बनाये रखा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता एक्सटेंशन पर काम कर रहे अधिकारी से क्या उम्मीद कर सकती है।
जगदानंद ने कहा कि पिछले कई महीने से बिहार में डीजीपी का पद प्रभार में चल रहा है। सूबे में ताबड़तोड़ अपराध हो रहा है लेकिन राज्य सरकार एक स्थायी डीजीपी नहीं ढ़ूढ़ पायी है। इससे ही सरकार की गंभीरता का पता चलता है। भले ही दिखावा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बैठक कर रहें हैं। लेकीन असल में सरकार ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।
इसके आगे उन्होंने कहा कि बिहार सरकार 13 मंत्रियों के सहारे चल रही है। एक-एक मंत्री के पास पांच पांच विभाग है। सच्चाई यह है कि वर्तमान में मुख्यमंत्री को मंत्रिमंडल का विस्तार करने का अधिकार नहीं है। क्योंकि नीतीश कुमार फर्जी मुख्यमंत्री हैं सरकार कहीं और से चल रही है।
उन्होंने नीतीश कुमार को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर मेरी बात झूठ है और नीतीश कुमार के अंदर सच में ताकत है तो वे मंत्रिमंडल का विस्तार करें और मुख्य सचिव और डीजीपी पद पर सक्षम अधिकारी को बिठायें।