क्या ये 3 शर्तें पूरी करते हैं? तभी 14 के बाद कर सकेंगे ट्रेन यात्रा!
नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे 25 मार्च से जारी कोरोना लॉकडाउन के बाद 15 अप्रैल से फिर ट्रेन सेवा शुरू करने वाला है। लेकिन इसके लिए आपको सरकार के कड़े शर्तों का पालन करना होगा। यदि आप रेलवे और भारत सरकार की तीन कड़ी शर्तें पूरी करते हैं, तभी आपको ट्रेन यात्रा की इजाजत मिलेगी। रेलवे केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद चरणबद्ध तरीके से ट्रेनें शुरू करेगा। इसके रोडमैप और मोडस आपरेंडी पर मंथन चल रहा है। आइए जानते हैं कि वे तीन कड़ी शर्तें क्या हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद ही यात्रा की अनुमति होगी।
यात्रियों के लिए अनवार्य होगा मास्क
जानकारी के अनुसार अब ट्रेनों में सफर करने के लिए मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। यात्रियों को ट्रेन में अपने पूरे सफर के दौरान हमेशा यह मास्क पहने रहना होगा। इसकी मॉनिटरिंग डिब्बों में बैठे रहने के दौरान भी सीसीटीवी कैमरों और आरपीएफ के माध्यम से की जाएगी।
स्टेशन में प्रवेश के समय थर्मल स्क्रीनिंग
रेलवे ने यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और अन्य जांच की प्रक्रियाओं को भी निर्धारित किया है। इसके अनुसार जब आप स्टेशन परिसर में प्रवेश करेंगे, उसी समय आपके टेंपरेचर की स्क्रीनिंग की जाएगी। टेंपरेचर ज्यादा रहने पर आपको यात्रा की इजाजत नहीं होगी। यानी केवल सेहतमंद यात्री को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए भी मेडिकल टीम प्रत्येक स्टेशन और उसके प्रवेश और निकास द्वारों पर तैनात की जाएगी।
आरोग्य सेतु ऐप से करें स्वस्थ होने की तस्दीक
साथ ही रेलवे ने ट्रेनों में यात्रा के इच्छुक लोगों को आरोग्य सेतु ऐप भी इस्तेमाल करने को कहा है जिससे यह आसानी से पता चल जाएगा कि कौन स्वस्थ है और कौन नहीं। आरोग्य सेतु ऐप आयुष मंत्रालय ने तैयार किया है। इसके अलावा स्टेशनों पर सैनेटाइजर मशीनों से छिड़काव की भी योजना है। यात्रियों को भी एक खास सैनेटाइजर टनल से गुजारने के प्रोटोकॉल पर विचार हो रहा है।
जानकारी मिली है कि रेलवे अगले हफ्ते ट्रेन सेवा बहाल करने पर फैसला ले सकता है। 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खत्म होने की परिस्थतियों को लेकर भारतीय रेलवे इन दिनों कई तरह के मंथन की दौर से गुजर रहा है। इस दौरान भारतीय रेलवे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही यात्रियों को कोरोना वायरस के प्रति लगातार सचेत और जागरुक बनाए रखने के लिए कई तरह के प्रस्तावों पर विचार कर रहा है।